प्रकाश दुबे

भैयाथान । झिलमिली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । यह बैठक मुख्य रूप से बकरीद व रक्षा बंधन को लेकर आयोजित की गई थी। इस दौरान थाना प्रभारी एम जे फिरदौसी ने कहा कि एकता भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप, फेसबुक आदि पर अफवाह वाले एसएमएस पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। शांति समिति सदस्यों ने भी प्रशासन का हर तरफ से सहयोग की बात कही।
इस बैठक में मुख्यरूप से राजू प्रताप सिंह, नूर आलम ,सुनील साहू,सुशील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शिव पांडेय, समीम खान,एसआई प्रमोद डनसेना,ललित तिर्की,गजपति मिरे, नीलेश जायसवाल,हितेस्वर राजवाड़े,भूपेंद्र दुबे,अमित सिंह, उपस्थित थे।