ओड़गी विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत लांजीत से पुतकी मार्ग पुल के अभाव में आवागमन बंद,,स्वास्थ्य केंद्र ,स्कूल सहित साप्ताहिक बाजार से वंचित होना पड़ रहा …

पप्पू जायसवाल

सूरजपुर। जिले के ओड़गी विकाशखण्ड के दूर अंचल क्षेत्र पुतकी में आज भी सुविधा के अभाव में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं  और यहा के ग्रामीण विकास से कोसों दूर हैं ।
वहीं यहा के ग्रामीणों ने बताया की यहा के बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीण सप्ताहिक बाजार में जरूरी सामान व स्वास्थ्य सुविधा आवागमन नही होने  से ठप हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि लांजित से पुतकी जाने के लिए मुख्य मार्ग पर एक पुल के अभाव से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है स्कूली बच्चे भी स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वही सप्ताहिक बाजार में भी ग्रामीण नहीं पहुंच पा रहे हैयहां पुलिया नही होने से इन गाव में गेरूवाडाड,खालपारा ,कोइलीपारा,नागेनपारा,अवरा पानी,पुतकी  आवागमन पूरी तरह से बंद है। 

पुलिया नही होने से 6 गांव के ग्रामीण एवं स्कूली छात्र स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग 15 वर्ष से मांग को लेकर दर-दर भटक रहे हैं वही मुख्यमंत्री गृह मंत्री जिला प्रशासन सहित कई बार हम लोग मांग किए हैं यह 15 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक एक पुल नहीं बन सका है ग्रामीण काफी चिंतित है वहीं उनके बच्चे लोग स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वहीं स्वास्थ्य केंद्र में भी नहीं पहुंच पा रहे हैं व खरीदारी के लिए सप्ताहिक बाजार भी नहीं जा पाते हैं 80 प्रतिशत यहां आदिवासी गरीब परिवार आवास करते है। वैसे देखा जाए तो यह गांव मूल सुविधाओं से वंचित है ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कई तरह की परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। समस्या विकराल होने के बावजूद भी ना तो प्रशासन ना तो जनप्रतिनिधि इनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है वह बदहाल जिंदगी गुजारने को मजबूर है