रमेश गुप्ता बिहारपुर
बिहारपुर-सूरजपुर बिहारपुर के ग्राम पंचायत महुली में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर मौसमी बीमारी से पीड़ित ग्रामीणों का इलाज किया गया जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उपचार किया गया| बिहारपुर क्षेत्र के महुली के सप्ताहिक बाजार में पहुचे मलेरिया बुखार एवं टाइफाइड व अन्य बीमारियों से पीड़ित ग्रामीण स्वास्थ्य कैंप में उपचार किया गया साथ ही वहा के आसपास के वनांचल के कोल्हुआ, उमझर, रसौंकी, खोहीर, तेलाईपाठ, जुड़वनिया, रामगढ़, क्वारी सहित कई गांव के लोग उपस्थित होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य कैंप में पहुचकर रक्त की जाँच कराये। गौरतलब विगत वर्ष 2017 में तीन दर्जन 2018 में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की मौत मौसमी बीमारियों से हो गया था। इसी को मध्य नजर रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा महुली के सप्ताहिक बाजार में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जहा पर ग्रामीण को उपचार कर दवाईया दिया गया|