राजेश सोनी
सूरजपुर- ग्राम पंचायत अघिनापुर जनपद पंचायत भैयाथान मे पूर्व मे दिये गये आवेदन पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण अनिश्चित कालीन क्रमिक भुख हड़लाल शुरू कर दिए है । इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपा था कि सरपंच शिवचंद कुजुर, सचिव ग्राम पंचायत अघिनापुर के द्वारा विभिन्न योजनाओं मे व्यापक रूप से भ्रष्टाचार कारित किया गया है । जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से कई बार किया गया था| शिकायत आवेदन पर किसी प्रकार की जांच कार्यवाही नही होने पर ग्राम वासियों मे असंतोष होने पर अनिश्चित कालीन क्रमिक भुख हड़ताल पर बैठ गए| आज अनिश्चित कालीन क्रमिक भुख हड़ताल में बिगन राम राजवाडे, अब्दुल सलाम, करीम हुसैन,श्याम बिहारी गुप्ता, खुलीराम राजवाड़े, चांदअली खान, ईबादुर रहमान,बब्लु साहू,मेल साय, तेजु राम, खुली राम राजवाडे, संतोष कुमार, नंदलाल प्रजापति, मनोज कुमार , हिरालाल राजवाडे, सुखलाल, नरेश यादव, बिरबल राम, ईस्वर राजवाडे , मोहन लाल , असलम खान, आकीब रजा, दिनेश राजवाड़े, गिरधारी यादव सहित दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।