चांदनी बिहारपुर- ग्राम पंचायत उमझर के आश्रित ग्राम जुड़वनिया के खैरवारी पारा में हैंड पंम्प ना होने से ग्रामीण नदी का पानी पीने को विवश हैं ।जानकारी के अनुसार 350 की आबादी वाले खैरवार पारा में12 से 15 घर हैं, इस पारा में एक भी हैंड पंम्प नहीं है जिससे ग्रामीण कंधा दोहा नाला का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नदी का पानी पीने से जहाँ बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जबकि चांदनी क्षेत्र में 2017 में मलेरिया से 3 दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन इन इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही कर सका है जिससे ग्रामीण बेहद नाराज है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए एक हेंड पम्प की व्यवस्था कराने की मांग की है।