सूरजपुर- कोविड-19 के कहर के बाद और किसान आन्दोलन के बीच 2021 का केंद्र सरकार का बजट बेहद निराशाजनक रहा। कोरोना महामारी को देखते हुए यह उम्मीद थी कि आम जनता को कुछ राहत मिलेगी लेकिन पेट्रोल, डीजल पर सेस लगातार, रसोई गैस की क़ीमतें बढ़ाकर सरकार ने दुबले पर दो अषाढ़ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती भगवती रजवाड़े ने बताया कि इससे मंहगाई बढ़ेगी और आम आदमी पर इसका सीधा असर पड़ेगा। महिलाओं के लिए कोई विशेष योजना नहीं है। किसानों के साथ भी सरकार छल कर रही है। किसी प्रकार की कोई कर राहत नहीं है। श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं है जबकि जिन राज्यों में चुनाव होना है उनके लिए ढेर सारी घोषणाएं हैं जिससे यह साफ जाहिर है कि केंद्र सरकार केवल अपनी पार्टी भाजपा के हित के लिए बजट लाई है आम आदमी और किसानों से उसका कोई लेना देना नहीं है।