सचिन तायल
प्रतापपुर स्व राजेश गुप्ता स्मृति का फाइनल मैच रेड इलेवन अम्बिकापुर एवम नवई क्लब प्रतापपुर के बीच खेला गया नेवई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15,3 गेंद में नेवई 88 रन पर आल आउट हो गयी बनाये जिसके जवाब में रेड इलेवन अम्बिकापुर ने 8 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिया मैन ऑफ द मैच रेड इलेवन के फेज को दिया गया मैन ऑफ द सीरीज अमित गुप्ता को दिया गया 1 महीने से चले आ रहे टूर्नामेंट में 32 टीमो ने हिस्सा लिया समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव एवम विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता नवीन जायसवाल संजू श्रीवास्तव फकरुद्दीन अंसारी जगत लाल आयाम शिवभजन मराबी मुकेश तायल मासूम इराकी कमलेश गुप्ता अक्षय तिवारी बलबीर यादव अनूप गुप्ता प्रियंकल तिवारी अन्य लोग उपस्थित थे अंपायरिंग की भूमिका धीरज कश्यप एवम इमरान ने निभाई कॉमेंटेटर के रूप में आनंद सुक्ला गौरव जायसवाल खलील पठान ने विजेता टीम को 41000 नगद एवम ट्राफी उपविजेता को 25000 ट्राफी प्रदान की गई पुरे टुर्नामेंट में जयभगवान तायल की और से प्रत्येक छक्के पर 1 किलो धमाल सर्फ दिया गया आज इस क्रिकेट के समापन अवसर पर पूर्व खिलाड़ियों का सील्ड एवम गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया