खबर का असर
पप्पू जायसवाल बिहारपुर
सूरजपुर-सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम महुली में उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने का खबर 1 दिन पहले देवलोक news में प्रकाशित किया गया था जिस के तुरंत बाद तहसीलदार के द्वारा ग्राम महुली में आकर मौके पर जांच किया गया जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुली में ताला बंद लटका पाया गया तहसीलदार के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट तैयार किया गया