राजेश सोनी
सूरजपुर. चुनाव हो या राजनैतिक कार्यक्रम कोरोना महामारी पूर्णत बेअसर साबित हो रहा है एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना महामारी के मददेनजर आम लोगो से घर में रहने की अपील कर रहा है तो वही दोनो ही राजनैतिक दल बढचढ कर भारी संख्या की उपस्थिति में राजनैतिक आयोजन किये जा रहे है आम आदमी घर से बाहर निकले तो पडेगे डंडे तो वही सत्ता पक्ष व विपक्ष के लिये तो सब छुट दी जा रही है. जबकि जिला प्रशासन के आदेश मंे सभी तरह के राजनैतिक आयोजन को पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है उसके बावजूद भी दोनो राजनैतिक दलो के द्वारा नगर में रैली धरना प्रदर्शन श्रद्धाजंलि सभा सामाग्री वितरण पुरे दल बल के साथ किये जा रहे है ना कोई देखने वाला ना ही कोई रोकने वाला. आम आदमी 44 दिनो से घर में कैद है प्रतिदिन रोजाना कमाने वाले लोगो का जीना दुस्वार हो गया है तो वही आपसी दुश्मनी को आसानी से राजनैतिक दल के लोग आपदा मे अवसर की तरह भुनाने में लगे हुये है आम आदमी के मन में एक प्रश्न है कि उनके कमाने में कोरोना हो जायेगा पर राजनैतिक कार्यक्रमो में नही होगा.
कोरोना से जागरुक रहे.सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे.स्वयं को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें.’कोविड के संक्रमण से बचने के लियं टीकाकरण अवश्य कराये-देवलोक की वाणी’