पप्पु जायसवाल
बिहारपुर. ओडगी बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में लकडी तस्करी पर लगाम लगाने के लिये गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान महुली के अधिकारी कर्मचारियों ने लकडी की तस्करी करते 3 सायकल सवारो से 6 नग सिल्ली बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तडके क्षेत्र के 3 नामी लकड़ी तस्कर सायकल से लकडी तस्करी कर उसे मध्यप्रदेश सीमा पार ले जाया जा रहा था तो वही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के बेरियर के पास तीनो आरोपी गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों के हाथ लग गये बहरहाल तीनो आरोपियों के पास से 6 नग सिल्ली बरामद करते हुये वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.