सूरजपुर. दिपावली की सुबह कोतवाली पुलिस के लिये अच्छा नही रहा, तडके ग्राम जोबगा में दो लोगो की खुन से लथपथ शव मिला तो वही ग्राम डेडरी सलका व नेवरा में कुये मे डुबने से दो लोगो की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जोबगा में ग्राम के शिवप्रसाद व वही समीप पर धनासो का शव लहुलुहान हालत में मिला. हत्या की वजह पता नही चल पाया है लेकिन आशंका अवैध संबंध का लगाये जा रहे है. दुसरी घटना ग्राम नेवरा में कुये मंे डुबने से गंाव की सुंदरी बाई की मौत हो गई. तीसरी घटना सलका की है जहा पर कुये में डुबने से एक की मौत हो गई है.