सूरजपुर जिले में शराब खोरी चरम पर है अधिकारी कर्मचारी शराब के नशे में मदमस्त है अभी तक एक पटवारी, शिक्षक निलंबित किये जा चुके है तो वही कई शराबी अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिरना बाकी है. आज फिर से जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव पत्र के परीक्षण उपरांत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बसदेई के प्रधान पाठक अर्जुन राम कुशवाहा को विद्यालयीन समय में शराब सेवन कर शाला में उपस्थित होने व शिक्षकों के साथ अभद्रता करने के साथ मध्यान्ह भोजन संचालन में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के दोषी पाए जाने पर छत्तीसगढ़़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के उप-नियम 9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है.