राजेश सोनी
सूरजपुर. जिला मुख्यालय के नमदगिरी रेत घाट पर नियमो के विपरित रेत का अवैध खनन करना रेत माफिआयों को महंगा पड गया. ग्रामीणों के कई शिकायत पर भी किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नही करने पर नाराज ग्रामीणों का गुस्सा आखिर फुट ही गया है आज बडी संख्या में नमदगिरी के ग्रामीण नमदगिरी 1,2,3 में पहुचकर वहा पर खनन कर रहे लोगो की पिटाई की, जिससे कई लोगो के सिर हाथ पैर में चोटे आई है जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पूरे मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 8 से 10 लोगो पर अपराध दर्ज किया है. गौरतलब है कि प्रशासन के नाक के नीचे नमदगिरी के श्मशान घाट सहित 3 घाट पर नियमो के विपरित बडे मशीन लगाकर रेत का खनन किया जा रहा था यहा तक कि वर्षा काल में प्रतिबंधित होने बावजूद खुलेआम खनन किया जा रहा था शिकवा शिकायत पर प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ था. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त थी. खनन के दुसरे सेशन में विधि विरुद्ध रेत खनन बकरार रहने तो वही शिकायतो के बाद भी प्रशासन की कार्यवाही नही करने पर गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर आज नमदगिरी के 01,02,03 घाट में पहुचे और खनन में लगे कर्मचारियों को जमकर पीटा. विष्णु कसेरा समेत कई लोग घायल हो गये है जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. रेत खदान में मारपीट की घटना से कोतवाली थाना के पास काग्रेसियों का जमघट पूरे दिन लगा रहा है तो वही कोतवाली पुलिस ने विष्णु कसेरा कि शिकायत पर 9 ग्रामीणों के खिलाफ धारा 395,146,147,294,34 के तहत अपराध दर्ज किया है.
रेत के खेल की सियासत
जिले के खनन माफिया का खुद का राज चल रहा है नदी क्षेत्र में जेसीबी से मशीन से खनन परिवहन से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है गांव की सडके क्षतिग्रस्त हो रही है तो वही पुल पुलिया जर्जर हो रहे है तो वही सत्ता मिलने पर सुखा मिटाने सत्तासीन नेताओ ने नदी का सीना छलनी कर रेत की मनमानी निकासी कर परिवहन में लगे हुये है. ग्रामीणो की शिकायत पर जिला प्रशासन का आंख बंद कर लेने से ग्रामीणो का गुस्सा आसमान में है आज की मारपीट की घटना भी इसी का परिणाम देखा जा रहा है.नाराज ग्रामीणों ने रिंगरोड पर बैठकर अवैध रूप से नामदगिरी में 3 रेत खनन का विरोध कर प्रशासन के फिलाफ़ जमकर नारेबाजी कर घंटो सड़क जाम रखा.