प्रवेश गोयल
सूरजपुर-जिले के रामानुजनगर तहसील मुख्यालय में स्थित ददुआ कॉलोनी निवासी 2 सदस्यों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने रिश्तेदार के यहां बिलासपुर हुए थे और वापस रामानुजनगर लौटते वक्त कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चेतमा के समीप कोयले से लोड ट्रेलर ने स्वीफ्ट डिजायर कार को जबरजस्त टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
गौरतलब है कि रामानुजनगर के ददुआ कॉलोनी निवासी रितिक उपाध्याय और उसके मौसा राजकुमार बिलासपुर गए हुए थे। आज शनिवार को वह अपनी लाल रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार से वापस रामानुजनगर लौट रहे थे। इसी बीच कटघोरा थाना क्षेत्र के चैतमा के पास तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर वाहन ने उनकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 29 A 4758 को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रितिक 24 वर्ष और उसके मौसा राजकुमार 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि राजकुमार पटवारी के पद पर पदस्थ था। इस घटना की सूचना से समूचे रामानुजनगर में शोक की लहर फैल गई।