सूरजपुर. जिला चिकित्सालय में रेडियोलाॅजिस्ट के अभाव के कारण सोनोग्राफी संबंधित समस्त कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा था, कार्य के प्रभावित होते देख कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषन में सीएमएचओ डाॅ. आर.एस. सिंह के सतत् प्रयास से जिला चिकित्सालय में एक रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति की गई है. आज डाॅ. आषीष कुमार चट्टोपाध्याय, रेडियोलाॅजिस्ट ने अपनी उपस्थिति जिला चिकित्सालय में दी है. जिससे जिले में सोनोग्राफी से संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इनके आने से आम नागरिकों को होने वाले कठिनाईंयों से राहत प्राप्त मिलेगी. अब जिले में ही सोनोग्राफी से संबंधित मरीज स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार के स्पेशलिस्ट की सुविधा भी मिलने लगेगी जिसमें सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ. शशि तिर्की, डाॅ. संदीप जायसवाल, महिला विशेषज्ञ डाॅ. रश्मि कुमार, डाॅ. गरिमा सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंगेश चांदेवार, डाॅ. विकास गुप्ता, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. संदीप भगत, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डाॅ. मुग्धा सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. काशी राम खुसरो, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. आशीष कुमार चट्टोपाध्याय, दंत रोग विशेषज्ञ, डाॅ. दीपक मरकाम, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. अजय मरकाम, डाॅ. प्रियांक पटेल, डाॅ. सीमा गुप्ता.
महिला चिकित्सक पर की गई कार्यवाही
प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का इलाज नही करना महिला चिकित्सक को पडा भारी. परिजनो ने पुरे मामले कि षिकायत कलेक्टेªट जनसंवाद शाखा में की गई थी. कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषन पर सीएमएचओ डाॅ. आर. एस. सिंह के द्वारा जाॅच टीम गठित करने पर उक्त प्रकरण की जाॅच कर रिर्पोट प्रस्तुत की गयी, जाॅच रिर्पोट में उक्त षिकायत सही पायी गयी और जाॅच रिर्पोट के आधार पर संबंधित चिकित्सक डाॅ. राजश्री सिंह के कार्य में लापरपाही बरतने पर उन्हें अपने कार्य में सुधार करने हेतु अंतिम चेतावनी देते हुए उनकी एक अग्रिम वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही करने हेतु राज्य कार्यालय को पत्र प्रेषित की गयी है.