अशोक जायसवाल
बिहारपुर. दुरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क परिक्षेत्र महुली व वन परिक्षेत्र बिहारपुर के जंगलों में रेंजर की निष्क्रियता से वृक्षों की कटाई थमने का नाम नही ले रहा है. खोहिर, कछवारी,जुड़वनिया,कोल्हुआ के कउआखोह के जंगलों में लकड़ी तस्करों द्वारा भयमुक्त होकर हरे भरे वृक्षों को काटने में लगे हुऐ है. जानकारी के मुताबिक बिहारपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में इन दिनों लकड़ी की कटाई थमने का नाम नहीं ले रहा है वही अधिकारी लकड़ी तस्करों के आगे मूकदर्शक बने हुए हैं लगातार क्षेत्र में लकड़ी तस्करी करते कई तस्कर पकड़े गए लेकिन वही रेंजर व बीट गार्ड द्वारा लकड़ी काटते हुए लकड़ी तस्करों को काटने व कोई धर पकड़ की कार्यवाही नहीं होने से लकड़ी तस्करों का हौसला बुलंद है. लगातार खबर प्रकाशित होने पर देखावा के लिए एक दो कार्यवाही किए गए थे लेकिन इसके बावजूद भी लकड़ी तस्करी जारी है वहीं विभाग अपने में मदमस्त है तो वही दुसरी ओर लकडी तस्करों के हौसला बुलंद हैं उनके द्वारा लगातार सिल्ली बना कर मध्यप्रदेश में बेचा जा रहा है.
वहीं इस सम्बंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी विरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की मेरे क्षेत्र में जंगलों की कटाई नहीं हो रही है, ऐसा मिलने पर लगातार कार्यवाही हो रही है-विरेंद्र श्रीवास्तव, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेंहण पार्क परिक्षेत्र महुली