राजेश सोनी
सूरजपुर. जिले का मौसम खुशनुमा बना हुआ. बेमौसम बारिश ने जिले को भिगा कर रख दिया. जिले के अलग अलग जगहों पर बारिश कही खुशनुमा तो कही परेशानी का सबब बनी हुई है. नगर में आज सुबह से कोहरा छाया रहा तो वही दिन चढते ही बादलो ने आसमान पर डेरा डाल दिया था और दुसरे पहर 4 बजे के बाद दिन मे अंधेरा छा गया जिससे सडको पे विरानी छाई रही. इस दौरान आवागमन बंद रहा लोग घर में दुबके रहे तो वही झमाझम बारिश ने पुरे जिले को भिगो कर रख दिया. नगर में 4 घंटे तक बारिश होती रही तो वही कई जगहो पर ओलावृष्टि भी हुई. इस बेमौसम बारिश ने किसानों की दाल-तिलहन के फसलों को लेकर चिंता बढा दी है. तो वहीं धान खरीदी के बीच अचानक हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
प्रतापपुर क्षे़त्र में बर्फबारी..
जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई इस दौरान ओले भी गिरे लगभग कई घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि से सडको पर बर्फ की चादर बिछी गई. हालाकि लोग बेमौसम बारिश बर्फबारी से हैरान परेशान रहे तो वही दिन में अंधेरा छाया रहा जिससे आवागमन पर असर पडा. धरमपुर में बर्फ की चादर लगी रही चारों ओर बर्फ पडे हुये नजर आई. जिसकी वजह से वातावरण में ठंडक बढ़ गई है.