सूरजपुर. दो करोड रुपये से अधिक के बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग की टीम ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहा है साथ ही बकाया की राशि की वसूली की जा रही है तो वही कई उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का प्रकरण भी बनाया गए है. गौरतलब है कि विद्युत विभाग ने टीम गठित कर 55 शासकीय एवं अशासकीय विद्युत उपभोक्ताओं से रुपये 20338781 लंबित विद्युत बकाया राशि वसूलने की कार्यवाही में 6 शासकीय एवं 24 अशासकीय उपभोक्ताओं के विरुद्ध लाईन विच्छेदन की कार्यवाही की गई साथ ही 21 विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध 240000 रुपये की वसूली की गई. नगर के नगर पालिका परिषद सहित ग्राम पंचायतों का बकाया राशि होने के पर लाइन काटी गई है. विभाग कार्यपालनयंत्री एच् के मंगेशकर ने बताया नगर पालिका परिषद का 35 लाख रुपये, नगर पंचायत भटगांव 3 लाख का बकाया है कई उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत चोरी का प्रकरण बनाये गये है जिसको न्यायलय भेजा जायेगा. श्री मंगेशकर ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा करने की अपील की है.