सूरजपुर. स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल के जमदेई ग्राम पंचायत भवन में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन की गई जिसमें बडी संख्या में महिलाएं किशोरी बालिकाएं शामिल हुई. जागरूकता शिविर में महिला चिकित्सक व भाजपा पदाधिकारियो के द्वारा महिला स्वास्थ्य जन जागरूकता विषय पर जानकारी दी गई एवम मासिक धर्म मे उपयोग होने वाली सेनेटरी पैड का निःशुक वितरण किया गया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े व महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह ने स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की छाया चित्र में पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. स्वास्थ शिविर में डॉ0 आकांक्षा वर्मा ने महिलाओं को मासिक धर्म के समय नियमित साफ सफाई से रहने प्रतिदिन नहाने, साफ सुथरे कपड़े पहनने व गन्दे कपड़े न उपयोग करने तथा सेनेटरी पैड उपयोग करने की सलाह देते हुये सेनेटरी पैड कैसे उपयोग की जाती है विस्तार से बताया गया. मिडिया प्रभारी ज्योति सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि आज नए दौर का समय है आज हर लड़की के पास एंड्रॉइड मोबाइल है तो अपने पुराने तरीको को बदले और स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित माता बहनों बेटियों को निःशुक सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता.नूतन विश्वास, डां शीला गुप्ता, पूनम देव, लीना मांझी, घनकुमारी, लकविन्दर कौर, मिथलेश शारोकर, फूल बसिया राजवाडे, रीनादास, गीताजंलि सहित बडी संख्या मे महिलाये उपस्थित रही.