सूरजपुर. जिले के कुंजनगर में दिल दहला देने वाली पिता पुत्र की हत्या ने सबको हैरत में डाल दिया, जहा एक भतीजे ने जमीनी विवाद पर अपने ही चाचा और उसके पुत्र की टांगी से वारकर मौत के घाट उतार दिया. पुरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के कुंजनगर गांव का है जहा बुधवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. जहा पुरानी जमीनी रंजिश ने भतीजे को कातिल बना दिया. गांव के कलमसाय का पुराना जमीनी विवार उसके भतीजे जगधर के साथ था. घटना दिवस आरोपी जगधर ने कलमसाय घर पहुचकर उसपर टांगी से हमला कर दिया और उसे बचाने पहुचे पुत्र परस राम राजवाड़े को भी मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह खुद टांगी लेकर जयनगर थाने पहुचां जहा पर उसने पुरे वारदात की दास्तान पुलिस को बताया. मौके पर पहुची पुलिस उसी परिवार की महिला ने बताया कि आरोपी भतीजा जगधर रात को घर पहुचा और टांगी से चाचा कलम साय पर वार करने लगा, जिसे बचाने जब उसका पुत्र परस राम पहुचा तो उस पर भी टांगी से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन भतीजे के द्वारा अपने चाचा और भाई की जघन्य हत्या से पुरा परिवार स्तब्ध है. बहरहाल जमीन के एक टुकड़े के विवाद ने चाचा और चचेरे भाई का ही कत्ल नही कराया बल्कि रिश्ते का भी कत्ल करवा दिया. जयनगर पुलिस ने धारा 450, 302 के तहत मामला दर्ज कर साक्ष्य संकलन कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जगधर राजवाड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.