भाजपा अजजामोर्चा ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग…

राजेश सोनी
सूरजपुर. देश के चौथे नंबर होने का गौरव हासिल करने वाली झिलमिली पुलिस बीते महीने 84 किलो गांजा धारा 20(बी)एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने भाजपा अजजामोर्चो के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिह ने मांग की है. उन्होने पुलिस को दिये पत्र में बताया कि 3 नवम्बर को पुलिस ने 84 किलो गांजा पकड़ी थी इस मामले में प्रेमनगर का बबलू यादव भी आरोपी था. पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ ली पर तीसरा आरोपी खुले आम घूमता रहा. जिस आरोपी को पुलिस फरार बताती रही वह गांजा तस्करी का आरोपी प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करता रहा और बड़े नेताओं के साथ था. प्रेमनगर में चुनाव परिणाम के बाद स्थानिय विधायक के नेत्तृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि में गांजा तस्करी का फरार आरोपी बबलु यादव भी शामिल था. श्री सिह ने इस पुरे मामले में फरार आरोपी को सरकार का सरक्षण प्राप्त होना बताया है अगर एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार नही होने की सुरत में वे उग्र आंदोलन करने को कहा है.
डिजल गाडी खर्च की मांग
जिले में पुलिस के अजब गजब हाल है गांजा तस्कर का फरार आरोपी खुले आम घूमते रहा, गांजे की कार्यवाही को लेकर पुलिस पुलिस से भीड़ गई और मामूली मारपीट में हत्या का मामला दर्ज कर एक पुलिस कर्मी को जेल भेज देना, इन दिनों जिले में महिला, छात्राओ के लिए कई तरह की योजनाऐं चलाने का दावा किया जा रहा है इससे कितना फायदा संबंधितों को मिला है जिसका अबतक तो ऐसा देखने या सुनने में नहीं आया. बीते माह एक छात्रा को छेड़छाड़ जैसे मामले में न्याय के आभाव में आत्महत्या करना पड़ रहा है न्याय के लिए परिजन दर-दर भटक रहे, सालभर से एक युवती गायब है परिजन न्याय की गुहार लगाते घूम रहे है. बुजुर्ग महिला की जमीन हड़प ली जाती है मामले में दोषी अधिकारी कर्मचारी को बचा लिया जाता है. चौथे नंबर होने का गौरव हासिल करने वाली झिलमिली पुलिस गायब छात्रा के परिजनो से डिजल व गाडी खर्च के नाम पर पैसे की मांग कर रही है. कई ऐसे प्रत्यक्ष उदाहरण है जिससे जिले में विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.