लापरवाही बरतने वाले सहायक विकास विस्तार अधिकारी निलंबित….

सूरजपुर. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी दीपक कुमार मिश्र को निलंबित किया है. सहायक विकास विस्तार अधिकारी शासकीय कार्य दायित्वों के प्रति लगातार लापरवाही किये जाने अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किये जाने व बिना अर्जित अवकाश स्वीकृति कराये बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित रहने से शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति प्रभावित होने के फलस्वरूप सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् दीपक कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.