सूरजपुर. नववर्ष के पहले दिन मानव सेवा दल के साथ यूथ विंग व ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम खोपा के काली मंदिर एवं सामुदायिक बाजार परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें संत लाल प्रजापति, सुखलाल सिंह ने भाग लेते हुये स्वच्छता पर विचार रखा और स्वच्छता अभियान चलाना एवं जागरूक करना बहुत ही जरूरी बताया गया. गौरतलब है कि लोग पिकनिक अन्य धार्मिक स्थल पर जाते है और गंदगी फैला कर आते हैं लेकिन सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की कृपा से मानव सेवा दल के द्वारा समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाते रहा. स्वच्छता अभियान में आज स्वयं सेवक बाबूलाल सेवक, राम जीतराम, रूद्र प्रताप, परमानंद, महोदर राम, धर्मजीत, छत्रपाल, समय लाल, रामसाय बिहारी, आनंद जगत, सहदेव, रामदेव, गुलाब, अजय संतराम, देवनारायण, बलवन्त, राजकुमार, खमी राम, बिंदेश्वरी प्रसाद, मनोज कुमार, खेल साय, मोहन राम यूथ विंग से विशाल राजवाड़े, वीर सिंह, भानु यादव, प्रथम देवांगन, योज राजवाड़े, बबीता प्रजापति, .सरिता प्रजापति, नीलम राजवाड़े, उर्मिला राजवाड़े, संध्या राजवाड़े,पुजा राजवाड़े सहित ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा.