बिहारपुर. धान लोड ट्रक ने मोटरसायकल सवार युवक को रौदा जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिहारपुर निवासी रावेन्द्र कुमार अपने दिदी के घर मघ्यप्रदेश गया हुआ था वहा पर नये वर्ष का कार्यक्रम मनाकर वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान छतौली के पास विपरित दिशा से आ रही धान लोड ट्रक सीजी 15 एसी 5521 से मोटर सायकल की टक्कर हो गई जिससे बाईक सवार युवक रावेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो रहा था जिसे जागरुक ग्रामीणो ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया गया.