अवैध धान की सुचना देना महंगा पडा…युवक का सर फोडा बिचैलिये ने…

राजेश सोनी
सूरजपुर. अवैध धान की सुचना देना एक युवक को महंगा पड गया जिससे नाराज बिलौचिये ने युवक पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया. पुरे मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनो पक्षो पर अपराध दर्ज किया है. पुरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र का गणेशपुर का है जहा के विश्वजीत सेन ने अपने घर के पास अवैध धान संग्रहित बिक्री करने की सुचना उच्चअधिकारियों सहित एसडीएम, तहसीलदार सहित कई लोगो को दी थी, जिस पर कार्यवाही तो हुई नही अलबत्ता दुसरे दिन उसके पडौसी सुशील साह ने उस पर लाठी से हमला करते लहुलुहान कर दिया किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुचे विश्वजीत ने परिवार वालो की घटना की जानकारी देते हुये मामले की शिकायत करने पर जयनगर पुलिस ने आरोपी सुशील साह पर धारा 294,323,341,506 के तहत अपराध दर्ज किया है. तो वही दुसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. मारपीट की घटना से आहत पिडित ने अपनी आप बीती शोसल मिडिया वायरल किया है. गौरतलब है कि जिले में धान खरीदी चल रहा है जिसमें बिलौचियों का जमकर बोलबाला है अवैध धान परिवहन को रोकने के लिये जिला प्रशासन ने तमाम टीम बनाकर टोल फी नंबर जारी कर निगरानी बैठा रखी है लेकिन अवैध धान की सुचना देने के बावजूद कार्यवाही नही होना बल्कि इसके विपरित पिडित पर मारपीट हमला की घटना से देखा जा सकता है किस तरह की प्रशासनिक व्यव्स्थाये संचालित है.