NSUI के प्रदेश अध्यक्ष का दौरा….हुआ भव्य स्वागत…

सूरजपुर. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नगर आगमन पर समर्थकों में खासे उत्साहित दिखे, पहली बार प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर समर्थक बड़ी संख्या में अपने नेता के स्वागत के लिए नगर सीमा पर मोटर साइकिल रैली के साथ युवा नेता चंद्रकांत चैधरी अनिमेष तिवारी हर्ष दनौदिया, रितेश तिवारी, सरफराज के नेतृत्व में रैली बस स्टैंड पहुची जहा रैली आम सभा में बदल गई. सभा को नीरज पांडेय ने संबोधित करते हुआ कहा कि छात्र हित में काम करना पहली प्राथमिकता है,सरकार छात्र हित में काम कर रही है. सरकार की सोच युवा हित में है हम गुटबाजी की राजनीति से सदा अपने को दुर रखेगें. सभा को विमलेश दत्त तिवारी, पंकज तिवारी, नरेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया. आम सभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष पैदल यात्रा कर युवा नेता अनिमेष तिवारी के निवास पहुंच कर बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए हर सुख दुख में छत्राओं के साथ खड़े रहने का वादा किया.
पंकज तिवारी के पुत्र ने एनएसयुआई का दामन थामा
युवा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी के पुत्र अनिमेष तिवारी ने आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के समक्ष राजनीति प्रवेश किया, जहां मौजूद लोगो ने स्वागत किया.