जिले मे कोरोना संक्रमण बढ़ते आंकड़े….आज 35 कोरोना संक्रमित मिले…जिला प्रशासन ने चलाया जागरुकता अभियान…

राजेश सोनी
सूरजपुर. जिले में कोरोना की तीसरी लहर के मददेनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है आज कोरोना के 35 संक्रमित पाये गये है तो वही जिले में अब तक कोरोना के 102 मामले है. गौरतलब है कि कोरोना की दुसरी लहर की रफ्तार से जिले की स्वास्थ व्यवस्थाएं भी ध्वस्त पड़ गई थी. स्वास्थ विभाग की गुटबाजी,तमाम अनिमियता पर कोविड अस्पताल के सामने एसडीएम, तहसीलदार को तैनात कर व्यव्स्था को नियंत्रित किया गया था. कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अमला ने नगर में जागरूता हेतु फ्लैग मार्च निकाला. कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने समुचित उपाय एवं जागरूकता के लिए फ्लेग मार्च कर दुकानदारों एवं आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की, साथ ही बिना मास्क वालों को मास्क पहनने की समझाईश देते हुए मास्क वितरण किया. इस दौरान कलेक्टर ने बिना मास्क आने-जाने वाले लोगों, फल व सब्जी विक्रेताओं को बिना मास्क देख मास्क लगाने की हिदायत देते हुए मास्क वितरण किया. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने दुकानों का जायजा लिया तथा आज 5 से अधिक दुकानों में कोरोना प्रोटोकाल गाईडलाईन के उल्लघंन पर चालानी कार्यवाही करने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया साथ ही सभी दुकानदारों को कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाईश दी और कहा कि बिना मास्क लगाये सामग्री लेने आने वाले लोगों को सामग्री न देने की अपील की है.