पप्पु जायसवाल
बिहारपुर. एक साल से अपने पुत्री को तलाशती मां की मार्मिक पुकार भी पुलिस नही सुन रही है. उसने थाना प्रभारी से लेकर एसपी,आईजी तक पुत्री की हत्या तक कर देने का आरोप लगाते हुये नामजद शिकायत दर्ज कराई पर पुलिस की कार्यवाही एक साल से आज तक लंबित है. पुलिस का वही रटा रटाया जवाब कि विवेचना जारी है. बिहारपुर के रहने वाली सोनी साहु 2 जनवरी 2021 से गायब है गुम होने से पहले उसने चांदनी थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारकर फेकने की लिखित शिकायत की थी और पुरे घटना की जानकारी अपने मायके वालो को भी दी थी. पुलिस ने अगर तत्काल उसके आवेदन पर सुनवाई कर ली होती तो आज ये दिन नही आता. पिडित मां सुशीला साहु बहुत दिनो तक अपने पुत्री को न देखने पर थाने सहित उच्चधिकारियों से गुहार लगाई कि उसकी पुत्री सोनी साहु जो गर्भवती भी थी और उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था और मार कर फेक देने की घमकी भी देता था इस आशंका से डरी हुई मां ने पुलिस को सीधे रुप से कहा कि मेरी बेटी की उसके पति व परिजनो ने मिलकर हत्या कर शव को कही फेक दिया. उसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले को कोई दिलचस्पी नही दिखाई. फरियादी मां लगातार थाना सहित उच्चअधिकारियों तक नामजद शिकायत कर दर दर की ठोकर खाने को विवश है.
मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी
सोनी साहु की मां सुशीला साहु ने बताया कि उसकी बेटी को बहुत पहले ही मारकर फेक दिया गया है पुलिस उसे गुमराह कर रही है पुलिस आरोपियों से मिली हुई है शीध्र ही पुलिस मामला का खुलासा नही करेगी तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगीं.
जिले में महिला पुलिस अधीक्षक की स्थापना के बाद सुशीला साहु के मन में एक आश जगी की अब उसकी भावनाओ को समझने वाली पुलिस की मुखिया महिला आ गई है और उसकी पुत्री जिंदा या मुर्दा की जानकारी मिल जायेगी पर यह आश बहुत जल्दी निराशा में बदल गई. गौरतलब है कि जिले में इन दिनो महिला उत्थान के लिये युवतियों को आत्मरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाये जा रहे है बेहतर होता कि इन अभियान के साथ इस पिडिता के साथ भी न्याय होता.
मामले में पतासाजी जारी है जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आयेगे–भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक
पंडो जनजाति की लडकी 6 महिने से है लापता
बिहारपुर की केशमती 21 वर्ष पिता छोटेलाल पंडो ग्राम पंचायत खालबहरा 6 माह से लापता है आज तक पता नहीं चला. थाना चांदनी में गुमशुदगी दर्ज है परिजन बहुत परेशान है ना ही विभाग इस बावत कुछ बता पा रही है.