मितानीनों ने एनएम के खिलाफ मोर्चा खोला….अभ्रद व्यव्हार करने का आरोप….

सूरजपुर. ग्राम पंचायत रुनियाडीह के मितानीनों ने गांव में पदस्थ एनएम के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुचकर शिकायत की है. शिकायत मंे बताया गया है कि 3 जनवरी को गर्भवती महिलाओ व शिशु बच्चो को टीकाकरण के लिये एनएम ने बोला था जिस पर वे लोग टीकाकरण स्थल पर ले जाकर करवाया गया. लेकिन एनएम ने मितानीन पंजी में एन्ट्री नही किया और उल्टे अनाप सनाप धमकाने के साथ अभ्रद व्यव्हार करने लगी. जिससे नाराज मितानीनों ने आज कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है. कलेक्टर कार्यालय पहुची सुमित्रा,मोहर,लीलावती,लवांगो,कमला,इंद्रमणी,ऐशेन बाई ने बताया कि वे पुरे जतन से निस्वार्थ भाव से बिना वेतन लिये कोविड काल में कार्य करते आ रहे है कई जगह टीकाकरण के लिये गाली गलौज तक सुने और मारपीट की नौबत आ गई थी ऐसे में गांव की एनएम की अभ्रदता से वे सभी बहुत निराश और हताश है.