बिहारपुर. बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के विशालपुर में कलयुगी बेटे ने लाठी से अपने पिता के सर में वार कर मौत के घाट उतार दिया. प्राप्त जनाकारी के अनुसार गांव के राय सिंह लहुलुहान हालत में सुबह शव मिला. सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच विवेचना में पाया कि मृतक राय सिह और उसका पुत्र दोनो बीती रात जमकर शराब पी थी और नशे में दोनो के मध्य विवाद हुआ जिससे नाराज पुत्र ने लाठी से वार कर अपने पिता को मौत की नींद सुला दिया और फरार हो गया. पुरे मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.