पप्पू जायसवाल
बिहारपुर. जंगल मे बकरी चराने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. वहीं आवन्तिकापुर में तेंदुआ ने घर मे बंधी एक बकरी को अपना शिकार बनाया है. बताया गया है कि जिले के ओड़गी थानाक्षेत्र के ग्राम कर्री का 30 वर्षीय सुमारसाय प्रतिदिन की भांति दो दिन पूर्व गांव के जंगल मे बकरियां चराने गया हुआ था. शाम ढलने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन उसकी तलाश में दूसरे दिन अल सुबह जंगल गए जहां छत विछत स्थिति में सोमार साय का शव जंगल के झाड़ियों के बीच मिला. बताया गया है कि भालुओ ने उसके सिर व पैर की अंगुलियों को बुरी तरह से नोच लिया था. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अमला व ओडगी थाना प्रभारी सोमारसाय पैकरा, रमेश सारथी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वन विभाग ने तत्काल परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई.
बाक्स
तेंदुआ ने किया बकरी का शिकार
इधर दूसरी ओर चाँदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीण तेंदुए के आतंक से डरे सहमे है बीती रात तेंदुए ने आवन्तिकापुर के सोनू यादव के घर पर धावा बोलकर घर में बांध कर रखे बकरी पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाया. गांव में तेंदुए की आमद व उसकी दहाड़ से ग्रामीण एकत्र होकर किसी तरह तेंदुए को भगाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी. गौरतलब है कि एक ओर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान है तो दूसरी तरफ वन विभाग का जंगल लगा हुआ है ऐसे में आये दिन जंगली जानवर ग्रामीणों क्षेत्र में पहुचते रहते है और ग्रामीणों के मवेशियों का शिकार कर चम्पत हो जाते है. तेंदुए के शिकार बने बकरी के मालिक ने क्षतिपूर्ति की गुहार वन विभाग से की है.