भाजपाई कार्यकर्ता पीट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता को…?

रक्षेन्द्र प्रताप सिंह

सूरजपुर- बिहारपुर क्षेत्र में उप चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बनते जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. इस प्रकार के आरोपों से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है और क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं. फेसबुक पर किये गए इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. विदित हो कि ओडगी क्षेत्र क्रमांक 05 से पूर्व राज्य सभा सांसद स्व. शिव प्रताप सिंह के पुत्र स्व. विजय प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य रहे. उनकी मृत्यु उपरांत हुए रिक्त हुए इस सीट पर उप चुनाव में उनकी पत्नी सुमन विजय प्रताप सिंह चुनाव लड़ रही हैं. सहानुभूति और इस क्षेत्र में किये गए उनके कार्य के कारण वर्तमान में कांग्रेस के प्रत्याशी को उनसे कड़ी टक्कर मिल रही है. इस बीच लवकेश गुर्जर द्वारा किये गए इस पोस्ट से कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है.