भाजपा नेता ने जारी किया वीडियो, स्कॉर्पिओ में कंबल बाँट रहे सत्ता पक्ष के लोग…..

रक्षेन्द्र प्रताप सिंह

सूरजपुर – ओडगी बिहारपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठापूर्ण उप चुनाव में अब हाई वोल्टेज करेंट दौड़ रहा है. जहाँ सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं सत्य नारायण सिंह ने फोटो और वीडियो जारी कर बताया है कि कांग्रेसी खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन कर कंबल बाँट रहे. उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल से भरी एक स्कॉर्पिओ वाहन को भी पकड़ा है जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का टैग भी लटक रहा है. स्कॉर्पिओ लांजीत क्षेत्र की बताई जा रही है. बहरहाल दोनों पक्ष में से कोई भी अब तक थाने में नहीं पहुंचा है और शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

आरोप निराधार
बिहारपुर ब्लाक काग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर ने बताया कि भाजपा नेता का आरोप निराधार है ठंड का मौसम है बचने के लिये कार्यकर्ता रखे थे. उल्टे हमारे कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट किया जा रहा है.