सूरजपुर. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्वस्थ अमला के द्वारा निरंतर समन्वय कर कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर उन्होंने सभी तहसीलदार, पुलिस अमला एवं बीएमओ को समन्वय कर घोषित कंटेंटमेंट जोन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कंटेंटमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये है. उन्होंने पुलिस विभाग को कोरोना की गाइडलाइन एवं कंटेंटमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कंटेनमेंट जोन घोषित हुए घरों के सदस्यों के लिए कोरोना टेस्ट करने, मेडिसिन किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आम नागरिकों को बेवजह घर से बाहर ना निकलने का भी आग्रह किया है कलेक्टर ने जिले में हो रहे खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य सामूहिक कार्यक्रम को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं जिससे करोना के संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकता है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला प्रशासन, पुलिस अमला, स्वास्थ्य विभाग, बैंकर्स, जनपद सीईओ, नगर पंचायत नगर पालिका सीएमओ जुड़े थे.
कंटेनमेंट जोन बनाने प्रशासन कर रहा है भेदभाव
कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी घर में एक व्यक्ति के पोजिटिव आने पर उसके घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जाना है.किंतु नगर में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा अमीरी गरीबी का भेदभाव किया जा रहा है नगर में अभी इन दिनों प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग लिस्ट के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाने निर्देश जारी कर देता है. किंतु राजनीतिक रसूख वाले लोग अमीर धनाढ्य लोग अपने घर के सामने कंटेनमेंट जोन बनाने नहीं देते हैं और वे खुलेआम घूमते रहते हैं अपना व्यापार दुकान भी प्रारंभ रखते हैं जबकि वहीं दूसरी ओर गरीब लोग के घर को प्रशासन कंटेनमेंट जोन बनाकर उन्हें अंदर बंद कर दे रहा है प्रतिदिन रोजी रोटी कमाने वाले लोग प्रशासन के आगे नतमस्तक है जबकि अमीरों के सामने प्रशासन नतमस्तक है. 15 जनवरी को जारी पॉजिटिव लिस्ट में एक ही परिवार में आधा दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं किंतु राजनीतिक रसूख के कारण उनका घर को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया . जिसकी नगर में जमकर चर्चा व्याप्त है.