पुलिस पस्त, चोर मस्त…एक ही दुकान में तीन बार चोरी….बाजार से मोटर सायकल पार…धान से भरे बोरे की चोरी…

राजेश सोनी
सूरजपुर. जिले के लटोरी में एक हार्डवेयर दुकान में पिछले 8 माह के अंतराल में तीन बार चोरी हो गई. बीती रात लगभग दो लाख और इससे पूर्व लगभग एक लाख चोरी की पतासाजी करने में पुलिस असफल रही है. जिससे लटोरी पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली पुलिस पस्त चोर मस्त वाली हो गई है. पीड़ित अतुल अग्रवाल ने बताया कि मां बनभौरी ट्रेडर्स के नाम से लटोरी में हार्डवेयर दुकान है जहां बीते वर्ष 30 मार्च व 17 नवंबर को हार्डवेयर सामान सहित नगदी की चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट उसने लटोरी चौकी में दर्ज कराई थी. अभी तक उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी कि बीती रात पुनः चोरों ने उसी दुकान से दो लाख करीब कीमती छड़ एवं हार्डवेयर सामान चोरी कर लिया अतुल अग्रवाल ने आज फिर से चोरी की मामले की रिपोर्ट लटोरी चैकी में दर्ज कराई है. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुकान से लगातार तीन बार चोरी होने से लटोरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठता है पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है.
सप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल पार…
बाइक चोरों के निषाने पर सप्ताहिक बाजार आ गया है सब्जी खरीदने आये सवार की मोटरसायकल को चोरों ने पार कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बुधवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में तिलसिवा निवासी भुनेष्वरी राजवाडे पति के साथ साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने आये थे. मोटर सायकल हिरो स्पेन्डर क्रमांक सीजी 15 डीबी 3419 को नया बाजारगली के पास खडी किये हुये थे. एक घन्टे बाद सब्जी लेकर वापस आये देखे की वहां मोटर सायकल नही है आस पास खोजे नही मिलने पर कोतवाली थाने में षिकायत करने पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.
धान से भरे बोरे की चोरी
अज्ञात चोरी ने किसान के 3 बोरी धान को पार कर दिया है पुरा मामला चंदोरा थाना के मटिगढा गांव का है किसान काषी नरेष 11 जनवारी को अपने घर में धान की मिसाई कर सोसायटी में बेचने के लिये 51 प्लास्टिक में धान भरकर रखा हुआ था. दुसरे दिन देखा की 51 धान के बोरे से 3 बोरा धान गायब है उसने पुरे मामले की षिकायत चंदौरा थाना से करने पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.