राजेश सोनी
सूरजपुर. जिला अस्पताल में एक अपरिचित मरीज के लिए ब्लड की जरूरत पड़ने पर नगर के युवाओ ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया, समय पर ब्लड उपलब्ध होने से मरीज को जीवनदान मिला है. जिला अस्पताल में 35 वर्षीय सोनकुवंर पंडो जनजाति की महिला का हिमोग्लोबिन मात्र 3 ग्राम था उसे रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी. जिले के मुख्य स्वास्थ चिकित्सा एंव अधिकारी डा0 आर एस सिह व सिविल सर्जन डा0 शशि ने लोगो से रक्तदान कर उक्त महिला की जान बचाने की अपील की थी. जिस पर नगर के अमित जैन,मुदित जैन,विक्की ठाकुर व साबरीन फातिमा ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचे और स्वैच्छिक रक्तदान किया. जिससे महिला की जान बच सकी. साबरीन फातिमा ने बताया कि उन्हें रक्तदान करके अच्छा लगता है इससे पहले वह 5 बार रक्तदान कर चुकी हैं.
