उप चुनाव में किसे मिलेगी ताज…? किसकी प्रतिष्ठा लगी है दाव पर… 20 जनवरी को होगा मतदान…..

राजेश सोनी
सूरजपुर. जिले की सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में उप चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है यहा पर भटगांव विधायक सहित जिला प्रशासन का साख भी दाव पर लगा है ओडगी क्षेत्र क्रमांक 05 से पूर्व राज्य सभा सांसद स्व. शिव प्रताप सिंह के पुत्र स्व. विजय प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य रहे. उनकी मृत्यु उपरांत हुए रिक्त हुए इस सीट पर उप चुनाव में उनकी पत्नी सुमन विजय प्रताप सिंह चुनाव लड़ रही हैं. तो वही दुसरी ओर काग्रेस से रनसाय खैरवार चुनावी मैदान मे है. 20 जनवरी को मतदान होना है और उसी दिन मतगणना होना है फिलहाल बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में कडाके की ठंड के बावजुद उपचुनाव में भाजपा सहित काग्रेस को कडी चुनौतियो के बीच प्रचार के लिये पसीने बहाने पड रहे है. काग्रेस यहा क्षेत्र में किये गए उनके कार्य मतदाताओ को बता कर रिझाने में लगी हुई है तो वही कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रही है.
38 ग्राम पंचायत के मतदाता करेगे मतदान
ओडगी क्षेत्र क्रमांक 05 में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में 38 ग्राम पंचायत के 28832 मतदाता है 76 मतदान केन्द्र बनाये गये है 20 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होना है.
प्रतिष्ठापूर्ण उप चुनाव में अब हाई वोल्टेज करेंट
बिहारपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठापूर्ण उप चुनाव में अब हाई वोल्टेज करेंट दौड़ रहा है. यहा से पूर्व में भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह निर्वाचित हुए थे, लेकिन कोरोना काल मे उनकी आकस्मिक निधन से यह रिक्त सीट से अब उप चुनाव मे भाजपा कि ओर से स्वर्गीय विजय प्रताप की धर्मपत्नी सुमन सिंह मैदान मे खङी है वही कांग्रेस कि ओर से रनसाय खैरवार चुनावी मैदान मे है, दुरस्थ बिहारपुर क्षेत्र शुरु से ही भाजपा का गढ रहा है. तो वही भटगांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित हुए कांग्रेस के भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाङे सहित जिला प्रशासन की प्रतिष्ठा दाव पर है. जिले के कलेक्टर डा0 गौरव कुमार सिह बिहारपुर क्षेत्र में कई जन समस्या सहित तमाम शिविर लगाकर सुर्खियों में बने रहे. क्षेत्र के मतदाताओ को कितना लाभ हुआ और कितना विकास हुआ इसका आकलन फिलहाल हो रहे जिला प्रचायत क्रमांक 05 के उपचुनाव में देखा जा रहा है. बहरहाल क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी है दोनो ही प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदाताओं मिल रहे है.
क्षेत्र में है समस्याओ का अंबार
बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में समस्याओ का अंबार है सडक, स्वास्थ, शिक्षा सहित कई ग्राम पंचायत में विद्युत विस्तार नही हुआ, आज भी ग्रामीण मुलभूत आवश्यक सुविधाओ के लिये तरह रहे है विधानसभा चुनाव में कई गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था जिससे कई मतदान केन्द्रो में एक मत भी नही पडे थे. बहरहाल त्री स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का मतदान 20 जनवरी को होना है.