राजेश सोनी
सूरजपुर . जिले के प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र क्षेत्र के ग्राम दरहोरा में करंट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत हो गई. हथिनी के शरीर में कई जगह करंट से जलने के निशान पाए गए हैं. वही समीप विद्धुत तार जमीन पर पड़े मिले. आज सुबह ग्रामीण हाथी का शव देखकर वन अमला को जानकारी देने के बाद मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में लगी है. घटनास्थल के समीप से 11के व्ही विद्धुत तार जमीन से 4-5 फिट ऊपर से गया हुआ है. बीती रात 4 हाथी इस रास्ते जाते वक्त एक हथिनी करेंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
करंट लगने से हुई मौत
जिले के प्रभारी वनमंडलाधिकारी बी एस भगत ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है इसके शरीर में करंट से जलने के निशान भी पाए गए हैं खेत के ऊपर 11 हजार केवी लाइन भी गुजरी हुई है विधुत विभाग को नोटिस जारी किया जाएगा.गौरतलब है कि दरहोरा गांव व उसके आस पास में जगह जगह पर तार जमीन से कम ऊँचाई पर झूले हुए है जिसके वजह से आज एक 49 वर्षीय हथिनी की मौत हो गई है.