पोते ने की दादा की हत्या..पैसा देने से किया था इंकार..

विशाल पटेल

सूरजपुर.  पैसा नही मिलने पर पोता ने अपने दादा के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची बसदेइ पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पूरा मामला बसदेइ की है जहाँ वृद्ध भैयालाल गोड़ 80 वर्ष अपने बहू व पोता-पोती के साथ रहता है उसका 21 वर्षीय पोता सुनील सिंह पिछले दो दिनों से वह पैसे की मांग करके दादा का जीना हराम किया था. बीती रात शराब के नशे में पोता ने दादा से धान बेचने से मिले रुपये की मांग की इस बात को लेकर वह गाली गलौज कर मारपीट करने लगा. इस दौरान गुस्से में आकर पोते ने दादा पर लकड़ी से वार कर दिया. जिससे भैयालाल के सिर में गंभीर चोटें आई और उसका सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुची बसदेइ पुलिस टीम ने आरोपी पोता को पकड़ कर जांच में जुटी हुई है. चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी हमेशा अपने दादा से पैसे मांगा करता था और विवाद करता था जिससे परेशान दादा पड़ोस के घर आ गया था.आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.