दुसरे दिन अवैध परिवहन & उत्खनन पर 8 वाहन जप्त..


विशाल पटेल

सूरजपुर.  राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध परिवहन एवं उत्खनन के मामलों में आज दुसरे दिन 8 वाहन जप्ती की कार्रवाई की गई. खनिज विभाग ने 5 ट्रैक्टर जप्त की गई जिसमें रेत के 1 वाहन, ईंट के 1 वाहन तथा गिट्टी के 3 वाहन तो वही सूरजपुर एसडीएम ने 1 ट्रैक्टर रेत प्रेमनगर व 1 ट्रैक्टर रेत, भैयाथान एसडीएम ने 1 ट्रैक्टर रेत लोड गाड़ी जप्त किया है. कुल 8 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर थाना को सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि जिले में रेत घाट पर नियमो के विपरित रेत का अवैध खनन को लेकर मारपीट की घटना भी हो चुकी है नाराज ग्रामीणों का गुस्सा नमदगिरी में फुटा था. हाल फिलहाल जिला प्रशासन की कार्यवाही में भी भेदभाव देखा जा रहा है. कई रेत घाट पर नियमो के विपरित बडे मशीन लगाकर रेत का खनन जोरो पर है. गांव की सडके क्षतिग्रस्त हो रही है तो वही पुल पुलिया जर्जर हो रहे है. रेत माफिया नदी का सीना छलनी कर रेत की मनमानी निकासी कर परिवहन में लगे हुये है.