गाली-गलौज करना युवक को पड़ा महंगा…युवक की हुई हत्या…आरोपी गिरफ्तार…

विशाल पटेल

सूरजपुर. तेलसरा गाव के एक युवक को गाली-गलौज करने पर उसे जान से हाथ धोना पड़ा.नाराज आरोपी के लाठी के हमले से मौत हो गई. पूरा मामला तेलसरा गाँव की है शनिवार को गांव में शादी-मण्डप का बाजा बज रहा था मृतक प्रमोद मोबाईल पर किसी से गाली गलौज करते हुए बृजलाल सिंह के घर पहुच गया. घर में फोन पर गाली-गलौज की बात पर विवाद पर नाराज बृजलाल सिंह ने लकड़ी का फारा से प्रमोद के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया जिसकी उपचार के दौरान आज मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी बृजलाल सिंह 28 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फारा जप्त किया है.