महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नशा मुक्त होने का लिया संकल्प…

सूरजपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर मानव उत्थान सेवा समिति यूथ विंग के द्वारा नशा मुक्त होने का संकल्प लिया गया. यह देश नशा मुक्त हो प्राणियों में सद्भावना हो और सभी शिक्षित हो ऐसा संकल्प यूथ विंग के द्वारा लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑर्डिनेटर राजूराम, सोशल मीडिया सदस्य मनमोहन, यूथ विंग के सदस्य सरस्वती, कामिनी, बृकेश राजवाड़े, पितांबर राजवाड़े, चंद्रावती राजवाड़े ,छत्तर राम, रतन राम, प्रीति, संध्या,हेमा,दुर्गा समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे.