एक नेता ऐसा भी है…जो गरीब झोपड पटटी वालो लाईट कटवाने में लगा….

राजेश सोनी
सूरजपुर-जिले में अजब गजब का हाल है कोई कथित मसीहा बना बैठा है तो वही आम लोगो के नेता नेतागिरी की आड में क्या क्या गुल खिलाते है. जिले में नेताओ की बहार है उससे भी ज्यादा विधायक प्रतिनिधि तो वही सासंद प्रतिनिधियों की भरमार है. ये प्रतिनिधि किस तरह अपनी रौब गरीब बेबस झोपड पटटी धारी लोगो पर निकाल रहे है और उनका जीना दुर्लभ किये हुये है फिलहाल बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 14 में आसानी से देखा जा सकता है. नगर पंचायत बिश्रामपुर वार्ड 14 जेएमक्यू कालोनी में लगभग 20 सालो से 100 से उपर गरीब असहाय लोग झोपड पटटी में रहते है. कुछ दिन पहले वार्ड के पाषर्द पति के साथ पेयजल को लेकर झोपड पटटी की महिलाओ के साथ विवाद हुआ था. दोनो पक्षो ने शिकायत थाने में दी जिस पर एक पक्ष की सुनवाई कर महिलाओ पर अपराध दर्ज हुई. अब पार्षद पति के बडे भाई जो सासंद प्रतिनिधि है उनकी आखो में झोपड पटटी वाले खटक रहे है उन्होने बडे शान से झुग्गी झोपडी वालो की लाईट काटने के लिये एसईसीएल के जीएम को पत्र जारी कर अवैध कनेक्षन बताकर विद्युत कटवा दिया. जिसके फलस्वरुप 4 दिनों से झुग्गी झोपडी में अंधेरा छाया हुआ है. एक तो पहले से पेयजल को लेकर किल्लत उपर से लाइट कटी ऐसे में लगभग 100 से अधिक झुग्गी झोपडी के आषियाने में अंधेरा पसरा हुआ है. गौरतलब है कि 20 से 25 सालो से एसईसीएल की भूमि पर झुग्गी झोपडी बना कर 100 परिवार गुजर बसर कर रहे थे नगर पंचायत ने पेयजल सहित विद्युत के लिये एसईसीएल से प्रदान करवाये थे. अब झुग्गी झोपडी वालो के 200 मतदाताओ अपने नेता पार्षद के नाराजगी की कीमत चुका रहे है.

ये कैसी नेतागिरी..?
नेता जो जनहित के कार्य करते है आमजनो की सुनवाई कर उनके सुख दुख को दुर करने कोषिष करते है लेकिन बिश्रामपुर में ऐसे भी नेता है जो गरीब झुग्गी झोपडी वाले मतदाता लोगो को देखना पसंद नही करते. बेबस गरीब लोगो को मिल रही सुविधा को छिनने में लगे हुये है फिलहाल भाजपा के सासंद प्रतिनिधि का कारनामा वाकई काबिले तारीफ है इसकी शोसल मिडिया में जमकर तारीफ हो रही है.