पप्पू जायसवाल
बिहारपुर. मध्यप्रदेश सीमा से लगे ग्राम पंचायत नवाटोला से सपहा पहुंच मार्ग में तिराहा के पास सड़क पर दोनो किनारे में अवैध तरीके से अतिक्रमण सड़क के अगल-बगल बसे ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा था जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गाड़ी निकलने में कठिनाइयां होती थी जिसको राजस्व विभाग के तहसीलदार बिहारपुर करमचंद जाटवर व् पुलिस की संयुक्त टीम कब्जा हटवाया गया और भविष्य में जबरन कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.