घर का गंदा पानी निकालने के विवाद पर हत्या…आरोपी गिरफ्तार…

विशाल पटेल
सूरजपुर. गाँव पार्वतीपुर में घर का गंदा पानी निकालने के विवाद पर एक महिला की जान चली गई. बीती रात गांव के सोहन बिंझिया ने गन्दा पानी निकालने को लेकर शामकुंवर से विवाद करने लगा और लकड़ी के गेड़ा से सिर में हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सोहन बिंझिया को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का गेड़ा जप्त किया है.