राजेश सोनी
सूरजपुर. जिला मुख्यालय क्षेत्र के बड़का पारा वार्ड बीती रात हुई झमाझम बारिश से तालाब बना हुआ है मोहल्ले के घरों में पानी घुस रहा तो वही आने जाने वाले लोग परेशान है .गौरतलब है कि बीती रात हुई बारिश से बड़कापारा का मोहल्ला पानी से सराबोर हो कर तालाब बन गया है ऐसा पहली बार नही हुआ.जरा सी भी बारिश होती है तो यह सड़क तालाब बन जाता है जिससे मोहल्ले वासी परेशान हो जाते है इस सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है.ऊपर से घरों से निकलने वाला बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान है जो कई तरह के बीमारियो को आमंत्रित कर रहा है. मोहल्ले में रहने वालों ने कई बार नगर सरकार सहित जिला प्रशासन से गुहार लगाते थक गए लेकिन आज तक वार्ड वासियो की समस्या दूर नही हो पाई. जरा सी हुई बारिश से सड़क तालाब बना गया. लोगों के घरो में पानी घुस रहा, मिटटी के कच्चे मकान सीपेज से दहने की कगार पर खड़े हैं. वार्ड क्रमांक 17 की समस्या आम से खास लोगों सहित सभी वाकिफ है लेकिन अभी तक समस्या का हल निकालने में अभी तक नाकाम रहे है हालांकि आज एसडीएम की टीम सहित नपा अमला मौके पर पहुँचकर लोगो की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
