विशाल पटेल
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट में पम्प ऑपरेटर की हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना के 12 घण्टे बीत जाने के बाद भी कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों के लिखित आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हो सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पासल में स्थित छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट में पम्प ऑपरेट के पद पर कार्यरत युवक संजय सिंह पावले उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पासल की गुरुवार शाम को पॉवर प्लांट में कार्य करने के दौरान हाईटेंशन बिजली की चपेट में आ गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में लाया गया है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.घटना के 12 घण्टे बीत जाने के बाद भी कम्पनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार सुबह मुख्य चैक भैयाथान में पहुँच चक्काजाम कर दिया. इस दौरान पुलिस बल मौके पर पहुँच चक्काजाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन वे 50 लाख रुपए मुआवजा के साथ नौकरी की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा 20 लाख रुपए व घर के एक सदस्य को नौकरी के लिए लिखित में देने के बाद परिजनों व ग्रामीण माने. हालाकि मृतक के परिजनों को प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह के हाथों तात्कालिक सहायता राशि एक लाख रुपए दिया गया. जबकि अन्य मुआवजा राशि पीआरए ग्रुप के द्वारा 14 लाख,छत्तीसगढ़ हाइड्रो पॉवर प्लांट की ओर से 5 लाख रुपए एक महीने के अंदर देने के साथ ही मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात लिखित में दी गई है. इस दौरान तहसीलदार ओपी सिंह, प्रतापपुर एसडीओपी अमोलक सिंह,थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो सहित काफी संख्या में भटगाव,ओड़गी के साथ चेन्द्रा,कुदरगढ़ सहित अन्य थाना व चैकी के पुलिसकर्मी मौजूद थे.