पप्पु जायसवाल
बिहारपुर. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान परिक्षंेत्र महुली रेंज में हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है मौके पर पहुचे उद्यान के अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिये भेज दिया. घटना उद्यान रेंज के छतरंग गांव की है जहा पर रहने वाले शंकर सिह 45 वर्ष बीते दिनो अपने पुत्र पप्पु 12 वर्ष व साढहु की पुत्री को लेकर जंगल के रास्ते रसौकी गांव जा रहा था. जैसे ही कोरिया जिले की सीमा के पास पहुचे उनका सामना 15 हाथियों के दल से हो गया और हाथियों ने हमला कर शंकर सिह को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया तो वही उसके पुत्र और साढहु की पुत्री ने भाग कर पुरे घटना की जानकारी परिजनो को दिये जाने के बाद मौके पर पहुचे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान परिक्षेत्र महुली के अधिकारियों ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिये सोनहत भेज दिया है तो वही विभाग तत्कालिक सहायता राशि प्रदान करने की कार्यवाही में जुटी हुई है.