ईंट भट्ठा से 1 टन अवैध कोयला जप्त…

सूरजपुर. रामानुजनगर पुलिस ने चिमनी ईट भटटे से एक टन अवैध कोयला जप्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम साल्ही के मनोज साहू के चिमनी ईंट भट्ठा में अवैध रूप से कोयला खपाने की जानकारी पुलिस को मिली थी और पुलिस टीम ने चिमनी ईंट भट्ठा पहुंची, मौके पर भट्ठा संचालक एवं मुंशी नदारद मिले बहरहाल ईंट भट्टा में अवैध रूप से एक टन कोयला जप्त किया है जिसकी लगभग कीमत 10 हजार रूपये बताये जा रहे है.