कौन किसे “चुतिया” बना रहा और कौन बन रहा…? विस्तार से प्रकाशित करने पर FIR अपराध दर्ज हुआ…

चुतिया” शब्द मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों का मनपसंदीदा शब्द बना गया है…
राजेश सोनी
सरगुजा. कोरिया जिले की पुलिस तो बेमिसाल थी आज भी है और शायद हमेशा यूँ ही बेमिसाल बनी रहेगी. पुलिस कार्यालय से निकला चुतिया शब्द ने कई पढे लिये आईपीएस को जरुर चुतिया बना दिया. बहरहाल कोरिया पुलिस ने अपने ही कर्मकांडों से अपनी आबरू को तार-तार करने में जुटी हुई है. शहर के हर कोने से लेकर गली नुक्कड़ तक और हर बाजार चौराहे से लेकर ठेले खोमचे तक से पुलिस की चर्चा है कौन किसे “चुतिया” बना रहा और कौन बन रहा…? कौन चुतियापा काट रहा..? पुलिस विभाग की कमियों या इनके उल्टे सीधे कार्य को प्रकाशित करना जिले के एक पत्रकार को भुगतना पडा. विगत दिनो व्हाटसएप चैट में पुलिस की कारगुजारियों की पोल खुल गई, वायरल हुये चैट में कौन किसको चुतिया बना रहा सहित अन्य जानकारी वायरल हो गई. इसी को लेकर कलमकार रवि रंजय सिह ने अपने दैनिक समाचार में प्रकाशित किया था. जिससे नाराज विभाग के सुरमा कलमकार के पीछे पड गये फलस्वरुप पत्रकार रवि रंजय सिह के खिलाफ पुलिस ने अजजा अधिनियम के अपराध दर्ज कर उसके परिचितो को प्रताडित करने में जुटी हुई है. हालाकि इस पुरे मामले की जानकारी मिलने पर आज सरगुजा संभाग सहित स्थानिय पत्रकारो ने FIR पर नाराजगी जाहिर की है पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर पत्रकार के उपर अपराध दर्ज करने का विरोध जताया है और विद्वेषपुर्ण कार्यवाही का विलोपित करने का आग्रह किया है.
निंदा प्रस्ताव किया पारित
बैकुठपुर के स्थानिय विश्रामगृह में सर्व पत्रकारों की बैठक हुई जिसमे पत्रकार रवि रंजय सिह पर हुये अपराधिक मामला बनाने का सर्व सम्मति से विरोध किया साथ ही इस पुरे मामले से जुडी प्रत्येक गतिविधियों से अवगत कराते हुये जब तक पत्रकार के खिलाफ न्याय नही होता तब तक पुलिस की खबरो का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.